Uncategorized
खिरकिया बरगदिया में समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने गांव में शुरु किया धरना
खिरकिया बरगदिया में समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने गांव में शुरु किया धरना
बाढ़ व कटान का मुआवजा सहित कई समस्याओं को लेकर ग्रामीण नाराज
पूरनपुर, पीलीभीत। पूरनपुर की ग्राम पंचायत खिरकिया बरगदिया में बाढ़ व कटान पीड़ित समस्याओं को लेकर गांव में धरना शुरु किया है। ग्रामीण काफी दिनों से शारदा नदी की बाढ़ से कटी जमीन का सर्वे कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।इसके बावजूद भी प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जिसको लेकर ग्रामीण किसान संघर्ष समिति के साथ धरने पर बैठ गए।किसानों ने बताया समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ रहा है।
किसानो की मांग की है कि गांव को बाढ़ व कटान से बचाने के लिए तटवन्ध बनाया जाए।ग्रामीणों ने बताया शारदा नदी से प्रत्येक बर्ष बाढ़ आ जाती है जिससे फसलों एवं अनाज इत्यादि का काफी नुकसान होता है पिछले दो वर्षों से लगातार कटान होने के कारण काफी किसानों की जमीन फसलों सहित कट गई है जिसका अभी तक सर्वे नहीं हुआ है व अभी तक किसी तरह का कोई मुआवजा दिया गया है।ग्रामीणों ने मांग की जिन किसानों की जमीन कट गई है उसका सर्वे कराकर उनको मुआवजा दिलाया जाए। खिरकिया बरगदिया के सभी लोगो की ग्राम पंचायत ढक्का चाट मे बसाया जाए।खिरकिया बरगदिया को बाढ़ व कटान से बचाने के लिए तटवन्ध बनाया जाये।बैंक द्वारा किसानों को बसूली के लिए परेशान ना किया जाए।किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए। इन्हीं सभी मांगों को लेकर खिड़कियां वर्ग दिया के ग्रामीण व किसान किसान संघर्ष समिति सहित गांव में धरने पर बैठे हुए हैं ग्रामीणों ने बताया जब तक मांगे पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा।इस दौरान विवेक सिंह चौहान, लल्लन प्रसाद, हरिशंकर, रामसूरत, अलाउद्दीन, रामधारी, हरदीप सिह, अरविंद,शिव शंकर, मनोज कुमार,दिलीप कुमार रहे।