Uncategorized
केयरफुल रहिए, चारपाई पर लेटी किशोरी को सांप ने डसा, झाड़फूंक में गई जान, सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है एंटी स्नेक की दवा
परिवार मे मची चीखपुकार, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
पीलीभीत।चारपाई पर लेटी किशोरी को सांप ने काट लिया झाड़-फूंक कराने के बाद परिजन किशोरी को घर ले आए।रात में किशोरी की हालत बिगड़ गई परिजन उसको लेकर सीएचसी पूरनपुर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन चीखे मार मार कर रोने लगे।सूचना पर पहुंची माधोंटाडा पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर बुजुर्ग की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी रजनी पुत्री अखिलेश कुमार सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे घर के कमरे में दीवार के सहारे चारपाई डालकर लेटी थी तभी अचानक किशोरी का हाथ चारपाई से नीचे लटक गया इसी बीच दीवार के अंदर से निकले जहरीले सांप ने उसके हाथ में काट लिया।जिससे किशोरी की हालत बिगड़ने लगी जानकारी लगने पर परिवार के लोग पड़ोस के गांव में झाड़ फूंक करने हेतु पहुंचे।हालत में थोड़ा सुधार होने पर परिवारजन उसको घर ले आए।लेकिन फिर से दोबारा हालत खराब होने पर रात में 10 बजे परिवार के लोग किशोरी को लेकर पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिवार जनों द्वारा माधोंटांडा पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने रात्रि में ही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।