यूपी
कैसे निकले रास्ते में भरा पानी? अफसर नहीं दे रहे ध्यान

कैसे निकले रास्ते में भरा पानी? अफसर नहीं दे रहे ध्यान
गोरा में सफाई व्यवस्था चौपट, गंदगी से पट गई नालिया, सफाई कर्मी के मनमानी के चलते ग्रामीण परेशान
गोरा, पीलीभीत। पूरनपुर तहसील के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गाँव गोरा में सफाई कर्मी के मनमाने रवैये से ग्रामीण परेशान है। इतना ही नही कुछ नालियों भरी होने पर रोड पर भी गंदा पानी भरने लगता है जब पानी भरने लगता है तब गाव के ही लोग नालियो से कचरा निकाल देते है। सफाई कर्मी गाँव में आता ही नही है सिर्फ कागजों में ही सफाई होती है जिससे बीमारि फैलने की आसंका रहती है। कई बार लोगो नेअधिकारियों से भी इसकी शिकायत की मगर कोई समाधान ना हुआ कई गांव में साफ सफाई चौपट गौरा में सफाई कर्मी रजिस्टर पर होती गांव की साफ सफाई ग्रामीण परेशान सफाई कमी ना आने से नालियों से भरे कचरे से रोड पर गंदा पानी बह रहा है। जिसमें रोड पर पानी भर जाने से राहगीरों आने-जाने में काफी परेशानियां होती हैं जिससे गांव में गंदगी का माहौल बनता जा रहा है नालियों की साफ सफाई न होने से बीमारियां पनप रहीं सफाई कर्मी कम
मात्रा में गांव में पहुंचकर खाना पूरी हाजिरी लगते लेकिन गांव में हाजिरी नहीं लगते हैं। जिससे नालियों में गंदा पानी रुक जाने से बीमारियां पनप रही है जहां सरकार द्वारा स्वच्छ अभियान लगातार आदेश दिया जाता है। वहीं सफाई कीं आदेश के धज्जियां उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। सफाई कर्मी जब अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करते हैं।तो आम जनता का उन पर कैसे विश्वास करें लेकिन इसके बावजूद भी सफाई कर्मी अपनी मनमानी के चलते गांव में साफ सफाई नहीं की जा रही है। गांव में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद भी आला अधिकारी मूर्ख दर्शक बने बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे कई गांव है जिसमें साफ सफाई गांव नही होती घर बैठे तनख्वा प्राप्त करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ अभियान का आदेश देते मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां सफाई कर्मी उड़ते नजर आ रहे हैं। जिससे सड़कों पर गंदा पानी नालियां गंदगी से भरी रहती हैं। बावजूद भी सफाई कर्मी अपनी मनमानी के चलते गांव में साफ सफाई करने नहीं पहुंचते हैं। का ड्यूटी लगाई गई वह अपने घर बैठे है। मौज कर रहे हैं।