गोमती ज्ञान उत्सव: उद्गम स्थल पर कक्षा 9 से 12 के छात्रों में होगी सामान्य ज्ञान परीक्षा, मिलेगी प्रोत्साहन राशि
गोमती उद्गम स्थल
गोमती ज्ञान उत्सव: उद्गम स्थल पर कक्षा 9 से 12 के छात्रों में होगी सामान्य ज्ञान परीक्षा, मिलेगी प्रोत्साहन राशि
कलीनगर। कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता के प्रयास से छात्र-छात्राओं में संस्कृति एवं पर्यावरण संबंधी जागरूकता में वृद्धि एवं प्रोत्साहन के लिए मां गोमती ज्ञान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस परीक्षा में किसी भी स्कूल के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। 60 बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव माधोटांडा में गोमती उद्गम स्थल है। इस स्थल को पहचान दिलाने के लिए कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता काफी प्रयासरत हैं। 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर मां गोमती ज्ञान उत्सव में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र प्रतिभाग करेंगे। यह परीक्षा संस्कृति एवं पर्यावरण संबंधी जागरूकता में वृद्धि एवं प्रोत्साहन के लिए आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र 31 अगस्त तक कलीनगर तहसील कार्यालय में एसडीएम आशुलिपिक पटल पर प्रगति सिंह व न्यायालय एसडीएम कलीनगर के पेशकार जयप्रकाश गंगवार के पास दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक स्वयं प्रतिभागी या उनके विद्यालय के माध्यम से जमा किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को 5 सितंबर 1 बजे गोमती उद्गम स्थल पर पहुंचना होगा। 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षा होगी। सभी छात्रों को कॉलेज द्वारा निर्गत अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लाना होगा। कलीनगर नायब तहसीलदार अक्षय कुमार को आयोजन व्यवस्थापक परामर्श समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में सर्वोदय इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रेमपाल गंगवार, सी एण्ड जे इंटर कॉलेज के शिक्षक रामकुमार वर्मा, पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर के शिक्षक राजेश कुमार गौतम को भी शामिल किया गया है। प्रतिभागी छात्रों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई है। प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय 2100, तृतीय 1100 और सराहना पुरस्कार 10 प्रतिभागियों को 500- 500 प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाएंगी।
———
छात्र और परिजन इन बातों का रखें ध्यान
गोमती ज्ञान उत्सव परीक्षा माधोटांडा गोमती उद्गम स्थल पर 2 बजे से शुरू होकर 4 बजे तक होगी। छात्रों को एक घंटा पहले यहां पहुंचना होगा। परीक्षा में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिया जाएगा। परीक्षा के दौरान कोई भी छात्र मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रख सकेगा। प्रतिभागी को अपने साथ नीला काला कलम व नोटपैड साथ लानी होगी।