घास काटने गए युवक पर हमले के बाद सेहरामऊ क्षेत्र में टाइगर का टेरर
घास काटने गए युवक पर हमले के बाद सेहरामऊ क्षेत्र
घास काटने गए युवक पर हमले के बाद सेहरामऊ क्षेत्र में टाइगर का टेरर
हरिपुर रेंजर सहित टीम ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से अलर्ट रहने की बात कही
पूरनपुर। मवेशियों के लिए खेत पर घास काटने गए युवक पर जंगल में छिपे बाघ ने हमला कर दिया। आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों द्वारा शोर मचाने पर बाघ वहां से चला गया। इस घटना की सूचना मिलते ही हरिपुर रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को अलर्ट रहने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को तहसील क्षेत्र के गांव पजाबा का मजरा नवदिया मुजप्ता निवासी मुनीष कुमार 32 वर्ष मवेशियों के घास काटने गया था। इस दौरान जंगल से कुछ दूरी पर ही खेत होने पर वहां गन्ने में छिपे बाघ ने युवक पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर खेतों पर काम कर रहे लोग पहुंच गए। इस पर बाघ वहां से चला गया। घटना को लेकर आसपास क्षेत्र के कई ग्रामीण पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद हरिपुर रेंजर वीरेंद्र रावत टीम के साथ पहुंच गए। मौके पर बाघ के पक्ष में भी टीम को मिले हैं। वनकर्मियों ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत देखी जा रही है। रेंजर वीरेंद्र रावत ने बताया कि युवक पर बाघ ने हमला किया है। मौके पर पगमार्क भी मिले हैं। घायल का उपचार चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।