Uncategorizedउत्तर प्रदेश
घास काटने गए युवक को सांप ने डसा, झाड़फूंक में गई जान

घास काटने गए युवक को सांप ने डसा, झाड़फूंक में गई जान
पूरनपुर,पीलीभीत। तहसील क्षेत्र के गांव हमीरपुर निवासी रूपराम 35 वर्ष पुत्र बसंत शुक्रवार को अपनी पत्नी कमला देवी के साथ मवेशियों के लिए घास काटने खेत पर गए हुए थे। घास काटने के दौरान युवक को सांप ने डस लिया। महिला के शोर मचाने पर खेतों पर काम कर रहे कई लोग पहुंच गए। आनन फाइनल में युवक को उपचार के बजाय झाड़फूक के लिए सुनासर धाम ले जाया गया। हालत गंभीर होने के बाद उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का एक 15 वर्षीय पुत्र आकाश का रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया इस मामले की सूचना नहीं है। परिवार के लोग अगर पोस्टमार्टम कराने के लिए कहेंगे तो शव भेजा जाएगा।