Uncategorized
फसल मुआवजा और बाढ़ से गांव को बचाने की मांग कर धरना पर बैठेंगे ग्रामीण

फसल मुआवजा और बाढ़ से गांव को बचाने की मांग कर धरना पर बैठेंगे ग्रामीण
बाढ़ व कटान पीडित किसानो ने सभा कर बनाई रणनिति
पूरनपुर, पीलीभीत। तहसील पूरनपुर की ग्राम पंचायत खिरकिया बरगदिया में के बाढ़ व कटान पीड़ितों ने गांव को बचाने, मुआवजा सहित अन्य समस्याओं को लेकर सभा कर रणनिति बनाई। गांव मे पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन 27 अगस्त से शुरू करने की सहमति बनी। किसानों ने बताया समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ रहा है। किसानो की मांग की है कि गांव को बाढ़ व कटान से बचाने के लिए तटवन्ध बनाया जाए। ग्रामीणों ने बताया शारदा नदी से प्रत्येक बर्ष बाढ़ आ जाती है जिससे फसलों एवं अनाज इत्यादी का काफी नुकसान होता है पिछले दो वर्षों से लगातार कटान होने के कारण काफी किसानों की जमीन फसलों सहित कट गई है जिसका अभी तक सर्वे नहीं हुआ है।व अभी तक किसी तरह का कोई मुआवजा दिया गया है।ग्रामीणों ने मांग की जिन किसानों की जमीन कट गई है उसका सर्वे कराकर उनको मुआवजा दिलाया जाए। खिरकिया बरगदिया के सभी लोगो की ग्राम पंचायत ढक्का चाट मे बसाया जाए।खिरकिया बरगदिया को बाढ़ व कटान से बचाने के लिए तटवन्ध बनाया जाये।बैंक द्वारा किसानों को बसूली के लिए परेशान ना किया जाए।किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए।किसानों ने बताया मांग पूरी न होने पर किसान व संघर्ष समिति 27 अगस्त धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।इस दौरान विवेक सिंह चौहान, लल्लन प्रसाद, हरिशंकर, रामसूरत,अलाउद्दीन, रामधारी, हरदीप सिह, अरविंद, शिव शंकर,मनोज कुमार, दिलीप कुमार रहे।