Uncategorized

दो समुदाय के बीच मारपीट में 20 पर मुकदमा, दंपति की हालत गंभीर 

बच्चों के विवाद में दो समुदाय के बीच मारपीट में 20 पर मुकदमा, दंपति की हालत गंभीर
आधा दर्जन घायल में दो की हालत गंभीर होने पर किया रेफर

 

 

पीलीभीतबच्चों में विवाद होने के बाद दो संप्रदाय के लोग आमने- सामने आ गए। जमकर मारपीट होने के बाद गांव में खलबली मच गई। तीन थानों की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद सीओ ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मामले में एक पक्ष के बीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पिटाई से घायल आधा दर्जन में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र निवासी चांद मियां के 12 वर्षीय पुत्र असलम का गांव गांव के दूसरे समुदाय के व्यक्तियों के बच्चों से विवाद हो गया था। आरोप है नाराज कुछ लोग धारधार हथियार और असलाह लेकर चांद मियां के के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। इसमें रिजवान, खुदाबख्श, बीताना, सबरुन, चांद मिया, सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष के लोग भी जख्मी हुए हैं। आरोपियों ने जमकर पथराव भी किया। दो समुदाय के बीच बवाल की सूचना पर कोतवाली, घुंघचाई व माधोटांडा पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। सीओ विशाल चौधरी ने गांव पहुंचकर जायजा लिया। 
घायलों को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। तीन की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले में पहले ध्यान नहीं दिया। मामले में पुलिस ने रामगोपाल, अजय, आकाश, रामकृपाल व संजीव और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायलों को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। खुदा बख्श और उनकी पत्नी बीताना बेगम की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!