Uncategorized
डकैती में शामिल बदमाश मोईन की रिमांड मंजूर, पुलिस करेगी पूछताछ
डकैती में शामिल बदमाश मोईन की रिमांड मंजूर, पुलिस करेगी पूछताछ
पुलिस को चकमा देकर बदमाश ने मुजफ्फरनगर में खुद को किया था सरेंडर
पीलीभीत। किराना व्यापारी के घर लाखों की डकैती में फरार पांचवे बदमाश ने पुलिस को चकमा देकर पुराने मुकदमे की जमानत तुड़बाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। अब कोर्ट ने बदमाश की रिमांड मंजूर कर दी है। स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन पुलिस उसे हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ करेगी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा ताल्लुके महाराजपुर के निकट हाइवे पर रहने वाले किराना व्यापारी सुनील गुप्ता के घर डकैतों ने 30 जनवरी को बंधक बनाकर लगभग 40 लाख डकैती डाली थी। 28/29 मार्च को मुठभेड़ में गाजियाबाद जनपद के थाना टीला मोड गरिमा गार्डन निवासी रामाशंकर कुशवाहा उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया था। तीन बदमाशों को जेल भेजने के बाद 7 जून को गब्बर ने अपने गृह जनपद के कोर्ट में पुराने मुकदमें की जमानत रद्द कराकर खुद को सरेंडर कर दिया था। 1 जुलाई को पुलिस ने उससे 30 घंटे बदमाश को रिमांड पर पूछताछ 50 हजार की नगदी और हरदोई ब्रांच नहर पुल से डकैती में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा बरामद किया था। पांचवे बदमाश मोईन उर्फ मोबीन पुत्र भोला उर्फ बली खां निवासी मोहल्ला बगिया बाला पीपल साना थाना भोजपुर, मुरादाबाद ने 8 जुलाई को पुलिस को चकमा देकर मुजफ्फरनगर में 2010 के मुकदमें की जमानत तुड़बाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बदमाश को डिमांड पर लेने के लिए पुलिस में वारंट बनवाया था। सावन माह में पुलिस फोर्स के व्यस्त होने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोर्ट ने बदमाश को रिमांड पर देने से इंकार कर दिया था। मंगलवार पुलिस ने बदमाश को रिमांड पर लेने की कोर्ट में अर्जी स्वीकार कर ली है। अब पुलिस 16 अगस्त को बदमाश के लिए 48 घंटे पर रिमांड पर लेने के बाद किराना व्यापारी के घर से गायब नगदी और जेवर बरामद कर पूछताछ करेगी। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया बदमाश की 48 घंटे की डिमांड मंजूर हो गई है। अब 16 अगस्त को उसे हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी।