Uncategorized
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को नवजात के साथ घर से निकाला, 4 साल पहले हुआ निकाह
मायके में रह रही विवाहिता से गाली गलौज कर तलाक देने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज
पूरनपुर,पीलीभीत। विवाह के दौरान दिए गए दान दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे। इसको लेकर विवाहिता से अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी। पति सहित ससुरालियों ने सैलून की दुकान खोलने के लिए विवाहिता पर पांच लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाया। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर नवजात बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। यही नहीं मायके में रहने के दौरान उससे गाली गलौज कर तलाक देकर दूसरा निकाह करने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता ने पति सहित अन्य ससुरालियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर के मोहल्ला साहूकार लाइनपार की रहने वाली आयशा बी का निकाह बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव शेखपुर निवासी साहिल उर्फ सैद मियां के साथ 4 साल पहले हुआ था। बताया जाता है कि शादी में भाइयों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया। कुछ माह बाद ही विवाहिता से सैलून की दुकान खोलने के नाम पर पति, सास, देवर, चाचा सहित अन्य लोग मायके से 5 लाख रुपए लाने का दबाव बनाया जाने लगा। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया था। ढाई साल पहले ससुरालियों ने मां बेटी को घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में ही रह रही है। 10 जुलाई को मायके में रह रही विवाहिता से गाली गलौज की गई। पति ने तलाक देकर दूसरा निकाह करने की बात कही। भाइयों के समझाने पर आरोपी मारपीट पर आमदा हो गए। पुलिस ने पति के अलावा ससुर शकील, सास रेशमा, देवर अयूब और मुन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।