क्राइम
दहेज के खातिर विवाहिता का दबाया गला फिर पेट्रोल छिड़ककर हत्या का प्रयास, तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी
दहेज के खातिर विवाहिता का दबाया गला फिर पेट्रोल छिड़ककर हत्या का प्रयास, तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी
तीन लाख और बाइक की मांग पूरी न करने पर विवाहिता की हत्या का किया प्रयास
पीलीभीत। विवाह के दौरान दिए गए दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। शादी के कुछ दिन बाद ही पति सहित अन्य ससुराली अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। 03 लाख की नगदी और बाइक की मांग पूरी कराने में असमर्थ रहने पर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया। साथ ही पति व देवर ने हत्या करने का भी प्रयास किया। यही नहीं सास ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। बिना दहेज वापस आने पर चेहरे पर तेजाब डालकर बदसूरत बनाने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा कपूरपुर की रहने वाली प्रियंका देवी का विवाह 7 साल पहले माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा फकीरे निवासी एक युवक के साथ हुआ था। बताया जाता है कि शादी में परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही पति के अलावा सास, देवर अतिरिक्त दहेज में 3 लाख की नगदी और बाइक की मांग करने लगे। दहेज न मिलने पर उसकी शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा। कुछ दिन पहले देवर ने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। विरोध करने पर पति और सास ने कमरे में खींचकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की। जिससे बमुश्किल उसकी जान बच सकी। इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया। बिना दहेज के वापस आने पर चेहरे पर तेजाब डालकर बदसूरत बनाने की धमकी दी गयी। पीड़िता ने इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर दी है।