Uncategorized
चलतुआ स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम एसपी को शिक्षकों ने बताई समस्याएं

चलतुआ स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम एसपी को शिक्षकों ने बताई समस्याएं
पीलीभीत। डीएम संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने विकासखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयचलतुआ का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक उपस्थित पाये गये। विद्यालय में 3 सहायक अध्यापक व 1 शिक्षा मित्र हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में 132 छात्र/छात्राऐं पंजीकृत पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिडे डे मिल, शौचालय, पानी की टंकी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि यहाॅ पर नेटवर्क की समस्या बताई गई। विद्यालय में विद्युत कनेक्शन के जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि गांव में बिजली की लाईन नही है तथा विद्यालय में सोलर पैनल की व्यवस्था है। इसके साथ ही विद्यालय के अध्यापक द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था हेतु सफाई कर्मी की मांग की गई। अध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि स्कूल मार्ग पर पक्की सड़क न होने की समस्या बताई। इसके साथ अध्यापकों को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के निर्देश दिये गये।