Uncategorized
चेला न बनाने पर लिंग परिवर्तन कर किन्नर को झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी,

भयभीत किन्नर ने आरोपियों से जान-माल को खतरा बताते हुए पुलिस से की शिकायत
पूरनपुर,पीलीभीत। कुछ लोगों पर चेला बनाकर इलाका ना देने के चलते लिंग परिवर्तन के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए किन्नर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो उसे जान-माल का नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के मोहल्ला रजागंज निवासी गुरु किन्नर फरमूद पुत्र चमन शाह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मेरे दो चेले किन्नर जीतू व किन्नर प्रीति है। पूरनपुर का समस्त इलाका उसके अधीन आता है। जिसका कार्यभार उक्त दोनों किन्नर निभाते हैं। आरोप है कि दिनांक 15/08/2024 समय लगभग 4 बजे शाम कुछ लोग उसके घर पर जबरन घुस आये और उसे गन्दी गन्दी गालियां देते हुए बुरी तरह से मारने पीटने लगे। बोले हमे अपना चेला बनाओ और अपना पूरा इलाका दो नहीं तो तुझे लिंग परिवर्तन के झूठे मुकदमे में फसा देंगे। पीड़ित किन्नर के अनुसार आरोपियों के हाथ में धारदार हथियार थे। उसकी चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग आ गये। जिस पर वमुस्किल उसे बचाया गया। पीड़ित किन्नर ने आशंका जताई कि आरोपी उसे जान माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।