बुलेट पर पीछे विधायक को बैठाकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
बुलेट पर पीछे विधायक को बैठाकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
पूरनपुर,पीलीभीत।हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह ने बुलेट के पीछे विधायक बाबूराम पासवान को बैठाकर नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।विधायक ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है। यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है इस यात्रा का मकसद अपने देश के प्रति गर्व की अनुभूति कराना है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपील की है की हमारे देश की हर इंसान अपने अपने घर तिरंगा लगाए और लोगो को तिरंगा लगाने की अपील करें।इसी के तहत मंगलवार को नगर मे तिरंगा बाइक यात्रा निकालकर जनता को देश प्रेम के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया है।उन्होने कहा कि तिरंगा यात्रा प्रत्येक भारतवासियों के लिए त्योहार के पर्व की तरह है।हम सभी को अपने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नहीं भूलना चाहिए।हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक देशवासी के लिए स्वाभिमान का पर्व है।