ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी मनप्रीत पत्नी अतेंद्र पाल सिंह को मिल रहा अपार जन समर्थन, विरोधी खेमें में खलबली
ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव
विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर, पीलीभीत।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मिल रहे अपार समर्थन के चलते ब्लॉक प्रमुख पद की कुर्सी की दौड़ में अतेंद्र पाल सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर सबसे आगे दिखाई पड़ रही हैं। क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद का चुनाव एक पक्षीय दिखाई देने से विरोधी बौखला गए हैं। जिसके चलते वह प्रमुख प्रत्याशी पति सहित समर्थकों पर हमलावर हो चुके हैं और नित नई-नई कहानियां गढ़ रहे हैं। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विरोधियों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख/प्रमुख पद की वर्तमान प्रत्याशी के पति अतिन्दर पाल सिंह की रणनीति के आगे घुटने टेक दिए हैं।
सर्वविदित है कि भाजपा नेता अतिन्दर पाल सिंह की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनप्रीत कौर को मिल रहे क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अपार समर्थन से बौखलाए दूसरे प्रत्याशी के समर्थक होटल में घुसकर हुए हमलावर हो चुके हैं। शुक्रवार को होटल में दर्जनों बीडीसी एवं समर्थकों के साथ बैठक कर रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति अतिन्दर पाल सिंह ने अचानक हुए हमलें से बचाव के लिए लाइसेंसी रिवॉल्वर निखाला था। जनचर्चा है कि सरकार द्वारा आत्मरक्षा के लिए दिये गये असलाह को दिखाकर अतिन्दर पाल सिंह व उनके समर्थकों की जान बच सकी थी। बताते चलें कि पूरनपुर में कई वर्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के चलते जा चुकी एक संभावित प्रत्याशी के पुत्र की जान जा चुकी है। ऐसे में समय रहते अतिन्दर पाल सिंह रिवॉल्वर न निकालते तो कोई भी अनहोनी घटना घट सकती थी। लेकिन इसके उलट घटना के बाद तमाम पहलुओं को तोड़ मरोड़ कर विरोधी गुट लगातार जीत की तरफ बढ़ रहीं अतिन्दर पाल सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर की असफल घेराबंदी में लगे हैं। बताते चलें कि मौजूदा हालात में मनप्रीत कौर पत्नी अतिन्दर पाल सिंह से ज्यादा मजबूत कोई अन्य प्रमुख पद का प्रत्याशी नज़र नही आ रहा है। पूरनपुर ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव के मतदान की तिथि करीब आते-आते मनप्रीत कौर पत्नी अतिन्दर पाल सिंह के पक्ष में बीडीसी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। जिससे मनप्रीत कौर पत्नी अतिन्दर पाल सिंह का ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। जिसके चलते अन्य प्रत्याशियों की रात की नींद और दिन का चैन छिना हुआ है और वह मनप्रीत कौर पत्नी अतिन्दर पाल सिंह की जीत पक्की मानते हुए खुद की हार स्वीकार कर उपचुनाव मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने के लिये षड्यंत्र रच सकते हैं। लेकिन पूरनपुर ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में प्रत्याशी मनप्रीत कौर पत्नी अतिन्दर पाल सिंह द्वारा आयोजित सभा मे उमड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का जनसैलाब मनप्रीत कौर को चुनाव जिताकर ब्लॉक प्रमुख बनाने का संकल्प ले चुका है। वर्तमान स्थिति यह है कि मनप्रीत कौर पत्नी अतिन्दर पाल सिंह के अलावा क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद की कुर्सी के लिए अन्य कोई भी प्रत्याशी चुनावी रण में दूर-दूर तक नज़र नही आ रहा है। जिससे हर्षित अतेंद्र पाल सिंह के समर्थक मनप्रीत कौर के ब्लॉक प्रमुख बनने की खुशियां अभी से मनाने लगे हैं।