Uncategorized
बहनों ने थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों की कलाई पर बांधी राखी
बहनों ने थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों की कलाई पर बांधी राखी
अमरिया, पीलीभीत। थाना परिसर में रक्षाबंधन के पर्व पर रविवार को एकल विद्यालय के संगठन इकाई के दर्जनों आचार्य बहनों ने वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों को तिलक लगाया मिठाई खिलाते हुए राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह को आचार्य बहन मिथिलेश कुमारी ने राखी बांधी । इस दौरान थाना अमरिया में वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा हम हमेशा क्षेत्र की सभी बहनों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।संघ समिति अमरिया अध्यक्ष कालीचरन वर्मा ने कहा बेटियां व बहने देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। हाल ही में हुई बंगाल की घटना लोगों को चिंतित कर रही है। ऐसे परिदृश्य में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। कार्यक्रम के बाद थाना प्रभारी ने सभी बहनों के मोबाइल में अपना नंबर दिया किसी भी समस्या पर फोन करने की अपील की। मौके पर संघ समिति अमरिया अध्यक्ष काली चरन वर्मा ,जिला संगठन मंत्री राजकुमार संभाग व्रज मंडल महिला प्रमुख कुमारी मोनिका , चरनजीत वर्मा , राजेन्द्र कुमार डॉ राजेश कुमार गौतम,जग्गू प्रसाद आचार्य बहने कमलेश कुमारी , नेहा कुमारी , अंजली कुमारी, रेनू कुमारी, सरला देवी, रोशनी कुमारी , प्रीती देवी ,सीमा देवी ,कुसुम देवी, लक्ष्मी देवी, नन्दरानी , राजेश्वरी देवी, माया देवी, धर्मवती समेत सदस्य मौजूद रहे।