राजनीति
भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देंगे निर्दलीय प्रत्याशी, रुठों को मनाने की जद्दोजहद जारी
ब्लाक प्रमुख उपचुनाव
दिलचस्प हुआ पूरनपुर ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव, भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देंगे निर्दलीय प्रत्याशी।
सत्ताधारी पार्टी से मानसी और निर्दलीय मनप्रीत कौर और पल्लवी दीक्षित ने कराया नामांकन।
दो SDM, तीन CO सहित जिलेभर की पुलिस और पीएसी रही मुस्तैद।
टिकट न मिलने से नाराज दोनों दावोदारों को समझाने की जद्दोजहद जारी।
अब 21 को नाम वापसी पर टिकी सभी की निगाहें, 22 को होगा मतदान।
हाईवे पर स्थित होटलों में प्रत्याशियों ने सर्मथकों के साथ जमाया डेरा।