उत्तर प्रदेशधर्म
भाई ही नहीं बहनें भी निभा रहीं रक्षा का वचन, ब्रम्हकुमारी आश्रम में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

भाई ही नहीं बहनें भी निभा रहीं रक्षा का वचन, ब्रम्हकुमारी आश्रम में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
पीलीभीत। ब्रम्हकुमारी रीमा बहन ने कहा कि आज के दौर में बहनें भी भाइयों की रक्षा व सुरक्षा का वचन निभा रहीं हैं। उन्होंने इस पर्व का आध्यात्मिक महत्व भी समझाया। आश्रम पर पहुंचे सभी लोगों की कलाई पर राखी बांधी और मुंह मीठा कराया।
रविवार को ब्रम्हकुमारी आश्रम पर रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह नियमित कार्यक्रमों के साथ ही रक्षाबंधन का कार्यक्रम हुआ। रीमा बहन ने रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि आज के दौर में लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। भाई बहनों की रक्षा सुरक्षा जरूर करें लेकिन सिर्फ अपनी बहनों तक ही न सिमिट जायें बल्कि दुनिया की सभी बहनों की रक्षा का संकल्प भाइयों को लेना चाहिए। कहा की कई बार बहनें बड़ी या अमीर होती हैं और भाई छोटा या गरीब तो बहनों को ही रक्षा का वचन निभाना पड़ता है। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए आश्रम में पहुंचे सभी लोगों के हाथों पर राखी बांधी और वह मीठा कराया। इससे पहले भजन व ध्यान हुआ। कवि व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक ने अपनी काव्य रचनाओं के मध्यम से पर्व का महत्व बताया। प्रधानाचार्य राजेश गौतम, कमलेश मौर्या, ओमपाल सिंह, डाक्टर प्रियंका चतुर्वेदी सहित काफी लोग मौजूद रहे।