अनियंत्रित गति से आ रही कार खाई में पलटी, बड़ा हादसा टला
पूरनपुर। एक शादी हाल के करीब हाईवे पर अनंत्रित गति से आ रही कार खाई में पलट गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आयीं। जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाल कर उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल भिजवाया गया। उपचार के उपरांत सभी कार सवार अपने गंतव्य को रवाना हो गये।
सोमवार को खुटार की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर सेहरामऊ क्षेत्र में एक पैलेस के पास अनियंत्रित होकर खांई में पलट गई। बताया जाता है कि कार में चालक, महिला और बच्चों सहित पांच लोग सवार थे। हादसे को लेकर कई लोग मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में सभी को कार से बाहर निकाला गया। सभी को मामूली चोट आने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी अपने गंतव्य को चले गए। कार सवार कहां के रहने वाले इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।