Uncategorized
आधीरात लकड़कट्टो ने पुलिस और वन दरोगा पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का किया प्रयास
नौ पर मुकदमा, लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर एक को भेजा जेल
कलीनगर, पीलीभीत। लकड़कट्टों ने आधी रात बाग से हरे भरे आम के पेड़ों का सफाया कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मामले में 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज पर पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा गया है।
पाबंदी के बावजूद हरे भरे पेड़ों के कटान पर लगाम नहीं लग पा रही है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव ढकिया केसरपुर निवासी राम भरोसे ने बाग में खड़े आम के पेड़ों की बिक्री कर दी। 7/8 अगस्त की रात लकड़कट्टो ने पेड़ों पर आरा चला दिया। इसके बाद लकड़ी भरकर ट्रैक्टर ट्राली से ले जाने लगे। सूचना मिलने के बाद माधोटांडा थाने में तैनात दरोगा हरबंस कुमार और वन दरोगा रामाधार ने टीम के साथ पहुंच गए। तभी सामने से आ रहे शेरपुर निवासी असलम खान पुत्र रियास तुल्ला खान ने टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया। इसके बाद में सरकारी काम में बाधा डाली। पीछे आ रहा इमरान खान सहित अन्य लकड़कट्टे फायदा उठाकर फरार हो गए। पूछताछ के दौरान आरोपी असलम ने बताया इमरान ने ही सभी को साझेदारी बनाया था। इस मामले में भारतीय साक्ष्य और वन अधिनियम के तहत चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया रात में बाग से आम के पेड़ो का कटान कर लकड़ी लेकर जा रहे लकड़कट्टों ने पुलिस और वन विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया है। इस मामले में चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेजा गया है। लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ली है।